ये रहा अमित शाह मास्टर प्लान, ऐसे दूर करेंगे दलितों की नाराजगी

0
416

नई दिल्ली: एससी एक्ट में कुछ प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद देशभर में दलितों के उग्र प्रदर्शन और उसमें हुई हिंसा ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। भाजपा ने इस बड़े वर्ग की नाराजगी से चुनाव में होने वाले नुकसान की आशंका देख उन्हें मनाने का प्लान भी तैयार कर लिया है। इसके लिए भाजपा सांसदों और नेताओं को विकास से अछूते दलित बहुल गांवों में रात बिताने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पार्टी ने दलितों की नाराजगी से जुड़ी समस्याओं को समझकर हल करने के उपायों पर भी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।

भाजपा ने दलित बहुल 20 हजार गांवों की पहचान कर आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल से 5 मई तक सभी सांसदों-विधायकों और राज्य इकाईयों को ग्राम स्वराज अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके तहत 1000 से अधिक आबादी वाले कमजोर तबके के इलाकों में सबका साथ-सबका विकास यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में दलितों, गरीबों से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से रखते हुए संसद सत्र को बाधित करने के लिए कांग्रेस के जिम्मेदार बताने की रणनीति बनाई गई है।

ये भी पढ़ें: कॉमन वेल्थ गेम्स ( CWG 2018 ) : भारत एक नज़र, ये है हमारे अब तक के विजेता

ये चिंता कर रही है अमित शाह को परेशान-
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ रणनीतिकारों की हालिया चर्चा में यह बात उभर कर आई है कि बीते 10 साल में माहौल बदला है और दलित संगठन समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर बेहद सक्रिय हुए हैं। भाजपा का मानना है कि ऊना में दलित हत्याकांड और वेमुला प्रकरण के कारण लगातार ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे भाजपा कठघरे में खड़ी हुई है। भाजपा की रणनीति दलितों को अपने पक्ष में बनाए रखना है। 2014 के आम चुनाव में इसी वर्ग से भाजपा को मायावती और कांग्रेस से 24% ज्यादा वोट मिले थे।

भाजपा में एससी/एसटी के 67 सांसद
देश में एससी/एसटी की आबादी 20 करोड़ से ऊपर है। लोकसभा में इस वर्ग से 131 सांसद हैं। भाजपा के सबसे ज्यादा 67 सांसद इसी वर्ग से हैं। भाजपा इसलिए चिंतित है, क्योंकि अगले महीने कर्नाटक में चुनाव हैं।

इन 4 मुद्दों भाजपा चितिंत
पदोन्नति और निजी क्षेत्र में आरक्षण का मामला।
भर्तियों में दलितों का बैकलॉग।
एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का 20 मार्च को आया आदेश।
विश्वविद्यालय और संस्थानों में आरक्षण का मुद्दा और रोस्टर प्रणाली पर यूजीसी के आदेश पर देश में हो रहा विरोध।पार्टी दलितों को ऐसे मनाएगी

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें